X Close
X
9953617860

लॉकडाउन में गरीबों खाना खिलाने पर नेफोमा को सम्मान


Noida:

ग्रेटर नोएडा। कोविड-19 लॉकडाउन में असहाय दिहाड़ी मजदूरों व उनके परिवारों को राशन व खाना बांटने एवं उनकी सहायता करने के लिए ग्रेनो प्राधिकरण ने नेफोमा टीम को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट और नोएडा में कार्य कर रही सामाजिक संस्था नेफोमा द्वारा लॉकडाउन मैं दिहाड़ी मजदूर व असहाय लोगों को राशन पहुंचाने से लेकर उनको दोनों टाइम भोजन वितरण का जिम्मा नेफोमा टीम के अध्यक्ष अन्नू खान की अगुवाई में उठाया गया जिसके तहत नेफोमा टीम ने लॉकडाउन के पहले दिन से ही विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में फंसे मजदूरों को राशन व सहायता पहुंचाई जिसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई सेक्टर सम्मिलित रहे उसके पश्चात नेफोमा टीम द्वारा अपनी रसोई स्थापित कर लेबर जहां-जहां झुग्गियों में रहती थी उनको रसोई में खाना बनवा कर पैकेट में बंद करके पुलिस की सहायता से दोनों टाइम कोरोना कोविड 19 का पालन करते हुए बाटा गया, नेफोमा सदस्यों ने सैकड़ों मजदूरों को अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के सहयोग से उनके घर तक पहुचाने के लिए भरकस प्रयास किए। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि यह ऐसा समय था जब कोई भी अपने घर से बाहर नही निकल रहा था यह सम्मान उन लोगों को समर्पित है जिन लोगों ने पूरे लॉकडाउन में हमारा हौसला बढ़ाया व सभी सोसाइटी निवासियों ने रसोई में मदद की जिनकी वजह से पूरे 60 दिन हम रसोई चलाकर खाना बांटने में समर्थ हुए। प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, महासचिव रश्मि पांडेय, उपाध्यक्ष महावीर ठुस्सू, उमेश सिंह, राज चौधरी, श्याम गुप्ता, नितिन राणा, राहुल यादव आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

The post लॉकडाउन में गरीबों खाना खिलाने पर नेफोमा को सम्मान appeared first on Jai Hind Janab.