X Close
X
9953617860

लर्निंग लाइसेंस के लिए करना होगा मार्च तक इंतजार


Noida:

नोएडा। जो लोग गाड़ी चलाना सीख रहे है या हालही में सीखे है उन्हें लाईसेंस बनवाने के लिए इंतजार करना होगा। आवेदकों को मार्च का टाइम स्लॉट मिल रहा है। जबकि स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस और उसके नवीनीकरण के लिए वेटिंग खत्म हो गई है।
लाईसेंस बनवाने के लिए आवेदन करने वाले ने बताया कि जब उन्होंने आवेदन किया तो उन्हें लाइसेंस की प्रक्रिया के लिए मार्च का टाइम स्लॉट मिला है। उन्होंने कहा कि नए साल में उन्होंने नई कार खरीदी थी इससे पहले उन्होंने गाड़ी चलाना अच्छे से सीख लिया। अब वह कार चलाना चाहते हैं लेकिन लाइसेंस न होने के कारण नहीं चला सकेंगे।
एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने बताया कि लॉकडाउन के बाद कोरोना से एहतियात के कारण टाइम स्लॉट की संख्या घटा दी गई थी। ऐसे में हजारों की संख्या में लर्निंग लाइसेंस नहीं बन सके थे। पहले तीन महीने का प्रतीक्षा समय था लेकिन धीरे धीरे इसमें कमी आई रही है। लॉकडाउन से पहले की तरह दो से तीन दिन का टाइम स्लॉट मिलने में अभी समय लगेगा। आने वाले समय में लर्निंग लाईसेंस के लिए वेटिंग खत्म हो जाएगी। सिस्टम पर अधिक भार होने के कारण वेटिंग के बाद स्लॉट दिया जा रहा है।

The post लर्निंग लाइसेंस के लिए करना होगा मार्च तक इंतजार appeared first on Jai Hind Janab.