जय हिन्द संवाद
नोएडा। जिला निर्वाचन अधिकारी एंव डीएम सुहास एलवाई ने कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रत्याशियों और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक का मकसद 10 मार्च को होने वाली मतगणना के संबंध में जरूरी जानकारी देना था। मौके पर सभी से मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी संपन्न कराने में सहयोग भी मांगा गया। डीएम ने कहा जीत की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशी जुलूस नहीं निकाल सकेंगे।
सुहास एलवाई ने कहा कि नोएडा के फेज-2 स्थित फूल मंडी में 10 मार्च को मतगणना होगी। सुबह 7:30 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। प्रत्याशी और उनके एजेंट वहां मौजूद रह सकते हैं। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। प्रत्याशियों से अपने एजेंटों के साथ समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया है। जिससे मौके पर किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हो सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि किसी भी प्रत्याशी और एजेंट को मतगणना स्थल के अंदर मोबाइल, कैलकुलेटर, लैपटॉप के अलावा किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं होगी। डीएम ने कहा कि मतगणना स्थल पर बिना पास के प्रवेश नहीं मिल सकेगा। सभी प्रत्याशी अपना और अपने एजेंट संबंधित रिटर्निंग अफसर के यहां से अपना प्रवेश पास प्राप्त कर लें।
हालांकि बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रत्याशियों और मुख्य एजेंटों को मतगणना के दौरान कैलकुलेटर ले जाने के लिए परमिशन मांगी ताकि वो मतों की गिनती का हिसाब-किताब लगा सके। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने कहा है वो लिखित रूप में यह मांग उपलब्ध करा दें। इस पर आयोग से अनुमति मांगी जाएगी। अगर आयोग स्वीकृति दे देता है तो उस पर अमल किया जाएगा।