X Close
X
9953617860

चैकिंग के दौरान शराबियों पर विशेष नजर


Noida:

जय हिन्द संवाद
नोएडा। सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त करने के लिए पुलिस के अधिकारी पैदल गश्त कर रहे है। इस क्रम में एसीपी-2 नोएडा रजनीश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक सेक्टर-58 विनोद यादव ने चैकिंग अभियान चलाकर वाहनों के कागजात जांचे इतना ही नहीं शराबियों पर उनकी विशेष नजर रही। पुलिस बल के साथ थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के अंतर्गत 5.5 किमी लम्बा पैदल मार्च करते हुये नवादा, बिसनपुरा, सेक्टर 62, एनआईबी, स्टेलर आदि क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गई। पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पी रहे 10 व्यक्तियों के चालान भी किये गये एवं भविष्य में कभी सार्वजनिक स्थान पर शराब ना पीने के संबंध में कड़ी चेतावनी भी दी गई। उनके द्वारा डयूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को भी चेक किया गया एवं उन्हे सर्तकता के साथ डयूटी करने हेतु निर्देशित भी किया गया। पैदल मार्च के दौरान वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं से बातचीत करते हुए उनसे पुलिस हेल्पलाइन नम्बर भी साझा किए गये।