X Close
X
9953617860

खादी हैंडलूम से महिलाएं बनेंगी आत्मनिभर


Noida:

नोएडा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष अकांक्षा सिंह के प्रयासों से पुलिस लाइन में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खादी हैंडलूम शेड लगाया गया है।
पुलिस लाइन परिवार की महिलाओं को रोजगार दिलाने व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जून 2021 में खादी ग्रामोद्योग की सहायता से पुलिस लाइन में 25 सोलर चरखे स्थापित किए गए थे और उनको ऑपरेट करने की ट्रेनिंग भी दी गई थी, जिससे आज कई महिलाएं निरंतर रोजग़ार ले रही हैं।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने खादी हैंडलूम शेड का शिलान्यास किया गया है, जिसमें हैंडलूम मशीन लगाई जाएंगी जिससे की सोलर चरखे से बनने वाले धागे को इस्तमाल कर विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाए जा सकें और रोजगार के अवसर बढ़ाए जा सकें। इस अवसर पर ज्वाइंट कमिश्नर कानून एवम व्यवस्था लव कुमार व अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह आदि मौजूद रहे।