X Close
X
9953617860

ईवीएम पर सियासी महासंग्राम, अखिलेश की अपील के बाद, स्ट्रांग रूम के बाहर सपाइयों का पहरा


261-300x218
Noida:ईवीएम की मूवमेंट पर विवाद : अखिलेश का आरोप मतगणना से 48 घंटे पहले वाराणसी में ईवीएम मशीनों को अवैध रूप से ले जाया गया नोएडा। एग्जिट पोल आने के कुछ घंटों बाद ही भाजपा से सीधे टक्कर ले रही सपा समझ गई कि क्या खेला हो रहा है। सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तत्काल प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और सबूत के साथ ईवीएम से वोट चोरी होने के आरोप लगा दिए। अखिलेश का दावा था कि एक ट्रक जिसमें ईवीएम थी पकड़ लिया है जबकि दो ट्रक मौके से भाग निकले। यह मामला बनारस का है। इसके बाद प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एग्जिट पोल देखकर हताश थे उसमें नया जोश आया और उन्होंने रातभर सभी जिलों में ईवीएम स्ट्रॉंग रूम (जहां ईवीएम रखा जाती है) के बाहर पहरा दिया। नोएडा, गाजियाबाद, मेंरठ, बागपत, सहारनपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर समेत सभी जिलों में सपा अध्यक्ष की ओर से ईवीएम की निगरानी के लिए एक-एक प्रभारी नियुक्त किया गया। नोएडा के लिए बीर सिंह यादव, दादरी और जेवर के लिए फकीर चंद नागर को जिम्मेदारी दी गई। आज मीडिया क्लब में सपा उम्मीदवार सुनील चौधरी, महानगर अध्यक्ष, दीपक विग, सपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि प्रदेशभर में ईवीएम के जरिए लोगों की वोट चोरी करने की कोशिश की गई। सुनील चौधरी ने कहा कि रातभर अपने समर्थकों के साथ फूल मंडी के बाहर पहरा दिया है। अखिलेश यादव की अपील पर समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता नींद से जागकर स्ट्रांग रूम की रखवाली कर रहे हैं। सुनील चौधरी ने कहा कि हम किसी भी तरह से बेईमानी नहीं होने देंगे। अधिकारियों पर रखेंगे विशेष नजर नोएडा। सपा उम्मीदवार सुनील चौधरी ने कहा कि कुछ अधिकारी गड़बड़ी करा सकत हैं लेकिन हम उस पर नजर रखेंगे। चुनाव आयोग का नियम कहता है कि मोबाइल फोन लेकर कोई भी मतगणना हॉल में नहीं जा सकता है लेकिन उसके आसपास रिटर्निंग अफसर के कमरे में प्रत्याशी मोबाइल रख सकता है। यदि उसे कोई शक होता है तो वे कमरे जाकर तत्काल चुनाव आयोग से शिकायत कर सकता है। अखिलेश बोले, प्रमुख सचिव सभी डीएम को फोन कर कह रहे भाजपा हारे तो काउंटिंग करो स्लो लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव के 10 मार्च को आने वाले नतीजों से पहले गंभीर आरोप लगाए हैं। सपा अध्यक्ष ने अंतिम चरण में बनारस में ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. सपा प्रमुख ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘प्रमुख सचिव का जगह जगह डीएम को फ़ोन करके कह रहे हैं कि जहां बीजेपी हारे वहां काउंटिंग धीरे करें। पिछले चुनाव में 47 सीटें ऐसी हैं जहां 5000 के कम फ़ासले से बीजेपी जीती थी। बनारस में एक गाड़ी पकड़ी गई दो गाडिय़ां भाग गई हैं.’ उन्?होंने सवाल किया कि क्या वजह है बिना सुरक्षा ईवीएम ले जाए जा रही हैं, अगर ईवीएम को आपको हटाना है तो प्रत्याशी को बताएं? ईवीएम प्रोटोकॉल में हुई चूक : कमिश्नर बनारस के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने माना कि प्रशासन ेसे से चूक हुई है। पत्रकारों से बात करते हुए स्वीकार किया कि ईवीएम की आवाजाही के प्रोटोकॉल में चूक हुई थी हालांकि, उन्होंने कहा कि ये मशीनें सिर्फ ट्रेनिंग के उद्देश्य से लाई गई थीं।